सिडकुल मे जिस्मफरोधी के धंधे का भंड़ाफोड़, दो महिलाओं समेत तीन दबोचे

हरिद्वार(आरएनएस)।  सिडकुल पुलिस ने गांव हेतमपुर में जिस्मफरोधी के धंधे का भंड़ाफोड़ करते हुए दो महिलाओं और एक ग्राहक को दबोच लिया। जबकि जिस्मफरोधी के धंधे की सरगना महिला फरार होने में कामयाब रही। पुलिस के हत्थे चढ़ी महिलाएं लंबे समय से जिस्मफरोधी के धंधे में लिप्त है। सीओ सदर की तरफ से आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया। नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार देर शाम सीओ सदर स्वप्निल मुयाल की अगुवाई में पुलिस टीम ने हेत्तमपुर में एक घर में छापा मारा। पुलिस टीम के पहुंचने पर घर से निकल रही एक महिला फरार होने में कामयाब रही। जबकि टीम ने घर के अंदर मौजूद दो महिलाओं और एक ग्राहक को दबोच लिया। पूछताछ में महिला ने अपना नाम अनिता पत्नी राजू निवासी रोशनपुरी रावली महदूद, जायरा पुत्री नियाज निवासी सलेम डाबरी शिवपुरी जिला लुधियाना पंजाब हाल निवासी कस्बा बहादराबाद और ग्राहक ने अपना नाम शीतल सिंह पुत्र अतर सिंह निवासी मोहल्ला खुशहालपुर थाना बाजपुर ऊधमसिंह नगर हाल निवासी सुमननगर रानीपुर बताया।

error: Share this page as it is...!!!!