मेडिकल स्टोर के कर्मचारी से नशीले इंजेक्शनों की खेप पकड़ी

रुड़की(आरएनएस)।   एसटीएफ ने शहर पुलिस के साथ मिलकर मेडिकल स्टोर के कर्मचारी से 550 नशे के इंजेक्शन बरामद किए गए हैं। उन्हें मेडिकल स्टोर की आड़ में बेचा जाना था। इंजेक्शनों को पुलिस ने सील कर दिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एसटीएफ के उपनिरीक्षक विकास रावत, हेड कांस्टेबल सुधीर केसला, कांस्टेबल अमित कुमार, रामचंद्र, राकेश और गंगनहर कोतवाली के राहुल कुमार और अर्जुन सिंह ने तेल्लीवाला रोड से हसीन पुत्र शकील निवासी गांव नौजली थाना नागल जिला सहारनपुर को पकड़ा। पुलिस टीम को देखकर अपने से बैग को फेंक कर वह भाग रहा था। तलाशी लेने पर बैग से नशे के 550 इंजेक्शन बरामद किए।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!