नाटक के जरिए दिया अजनबी पर विश्वास न करने का संदेश

देहरादून(आरएनएस)।   रायपुर रोड स्थित सनराइज अकादमी के जूनियर स्कूल के नन्हें मुन्ने बच्चों ने रेड राइडिंग नाटक की सुंदर प्रस्तुति दे कर बच्चों को किसी अजनबी पर विश्वास न करने का संदेश दिया। मुख्य अतिथि शिक्षाविद डॉ.रीमा पंत, विशिष्ट अतिथि वेल्हम गर्ल्स स्कूल की शिक्षिका कुसुम डंडोना ने बच्चों की प्रस्तुति की सराहना की। नाट्य प्रस्तुति में रेड राइडिंग हुड की मुख्य भूमिका काव्या बाफिला ने निभाई। अक्ष नेगी ने भेड़िए, अभिलाष ने शिकारी और अरयाही ने दादी मां का बेहतरीन अभिनय किया। इस मौके पर विद्यालय की प्रबंध निदेशिका पूजा पोखरियाल, प्रधानाचार्य नीतू तोमर, सीनियर कॉर्डिनेटर प्रतिभा खत्री, प्रशासनिक अधिकारी मोनिका शर्मा, जूनियर कॉर्डिनेटर प्रीति बख्शी व स्टॉफ मौजूद रहा। कार्यक्रम नुपुर दत्ता की देखरेख में हुआ। संचालन कक्षा पांच के छात्र अधिराज सिंह व सुबुही बिष्ट ने किया।

error: Share this page as it is...!!!!