चोरी की योजना बना रहे चार गिरफ्तार

हरिद्वार(आरएनएस)। शहर कोतवाली पुलिस ने गंगा घाटों पर चोरी की योजना बनाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चारों आरोपी नशे के आदि हैं और नशे की लत पूरी करने के लिए यात्रियों की जेब काटते हैं। कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पालिका बाजार के ऊपर हनुमान मंदिर के पास रेलवे सुरंग में बैठकर चोरी की योजना बनाते हुए आरोपी दीपक कुमार निवासी बड़ा गुरुद्वारा के पास थाना महेशपुर अंबाला कैंट हरियाणा, कृष्णा निवासी जोगिया मंडी हरिद्वार, स्वर्ण सिंह निवासी रमजानपुर विसौली थाना विसौली जनपद बंदायू यूपी, पंकज निवासी इकरौल थाना ननौत जिला सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया है।