कैसा रहेगा आपका दिन का राशिफल 23-Nov-20

मेष ( च, चू, चे, ला, ली, लू, ले, लो, अ ):-
परिवार में दूसरों में कमियां निकालने के बजाय स्वयं को सुधारें. सब कुछ छोड़ परिवार को बचाने की चेष्ठा करें. कार्यों के अत्याधिक बोझ से मन परेशान होगा. जीविका में लाभ के आसार हैं. ==> शुभ रंग : हरा शुभ अंक : 8
# आपके लिए उपाय => कुमकुम का तिलक लगाएं।
वृष ( ई, उ, ए, ऐ, ओ, व, वा, वो, वे, वौ, वं ):-
कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने में मन दुविधाग्रस्त होगा. नाजुक संबंधों मे भावनात्मक ताल-मेल बैठाने का प्रयत्न करें. नये कार्यों के क्रियान्वयन के लिए प्रयत्न तीव्र. क्रोध पर नियंत्रण रखें. ==> शुभ रंग : सफ़ेद शुभ अंक : 3
# आपके लिए उपाय => पानी में सुगंधित चीज मिलाकर घर या ऑफिस में छींटे।#
मिथुन ( क, का,की, कू, के, को, कौ, छ, ह, हा, छा ):-
कोई नयी इच्छा मन पर प्रभावी होगी. सामान्य दिनचर्या के साथ व्यतीत हो रहे जीवन में उत्साह का अभाव होगा. कार्यक्षेत्र में व्यस्तता बढ़ेगी. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. जीवनसाथी का सान्निध्य प्राप्त होगा. ==> शुभ रंग : सुनहरा शुभ अंक : 3
#आपके लिए उपाय => कार्तिकेय भगवान को प्रणाम करें।
कर्क ( हि, हू, हे, हो, डा, डी, डू, ड, डे, डो ):-
पारिवारिक संबंधों में कटुता जैसी स्थिति न आने दें. आवेश में लिये गये निर्णय से पश्चाताप संभव. पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति में व्यय संभव. प्रयासरत् कोई महत्वपूर्ण कार्य हल होने से मन प्रसन्न होगा. ==> शुभ रंग : गुलाबी शुभ अंक : 9
#आपके लिए उपाय => गुनगुने पानी से गरारे करें।
सिंह ( म, मा, मी, मू, मे, मो, मौ, मं, ट, टा, टी, टू ):-
अपने स्वास्थ्य के प्रति सर्तक रहें. निकट संबंधों में पारदर्शी व कर्त्तव्यनिष्ठ बनें. रोजगार में क्षमता का पूर्ण लाभ उठाएंगे. नाजुक संबंधों में छोटी-छोटी बातों का बुरा न माने. जरूरी कार्य समय से करें. ==> शुभ रंग : काला शुभ अंक : 5
#आपके लिए उपाय => किसी ब्राह्मण को खीर खिलाएं।
कन्या ( पा, प, पु, पं, प, पे, पो, पौ, टो ):-
अपनी वाणी पर नियंत्रण रखते हुए संबंधों को मधुर बनाने की चेष्टा करें. प्रतिभा व आत्मबल कुछ महत्वपूर्ण सफलताओं के प्रति आशान्वित करेगा. परिजनों से भावनात्मक सहयोग का अभाव रहेगा. ==> शुभ रंग : चमकीला शुभ अंक : 6
#आपके लिए उपाय => इलाइची खा कर घर से निकलें।
तुला ( र, रा, री, रु, रे, रो, रं, ता, त, तू, ते, तो, ती ):-
अच्छी भावनाओं से संबंधों में अच्छी छवि बनाएंगे. नये रचनात्मक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. अत्याधिक संवेदनशीलता संबंधों में कष्ट की जननी हो सकती है. अत: इस पर नियंत्रण करें. ==> शुभ रंग : हरा शुभ अंक : 2
#आपके लिए उपाय => किसी मंदिर में मक्की का आटा दान दें।
वृश्चिक ( न, ना, नी, नु, ने, नो, नै, नं, या, यी, यू, य ):-
महत्वपूर्ण कार्य सार्थक होने का योग है. नौकरी का वातावरण सुखद होगा. शिक्षा-प्रतियोगिता में परिश्रम तीव्र होगा. मन पर नियंतण्ररख कर्त्तव्यनिष्ठ बनें. जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद संभव. ==> शुभ रंग : काला शुभ अंक : 2
#आपके लिए उपाय => ज्यादा मसालेदार और तला-गला खाना खाने से बचें।
धनु ( ये, यो, ध, धा, धी, धू, धे, फ, भा, भी, भू, भे ):-
मन नयी धनागम की युक्तियों पर केंद्रित होगा. कार्यक्षेत्र में किसी सहकर्मी से मतभेद संभव. आलस्य का त्याग करें. भविष्य को लेकर मन चिंतित होगा. जीवनसाथी का भावनात्मक स्नेह प्राप्त होगा. ==> शुभ रंग : सुनहरा शुभ अंक : 9
#आपके लिए उपाय => किसी मंदिर या धर्म स्थान पर नि:शुल्क सेवा दें।
मकर ( भो, ज, जा, जी, जे, जो, जै, जं, ख, खी, खू, खो, ग, गा,गी ):-
संवेदनशीलता व सरलता आपके स्वभाव की विशेषता व कमजोरी दोनों है अत: खराब प्रवृति के व्यक्तियों से दूरी बनायें. शिक्षा प्रतियोगिता अथवा कलात्मक क्षेत्र में सफलता के योग हैं. ==> शुभ रंग : मैरुन शुभ अंक : 7
#आपके लिए उपाय => बेडशीट, टेबल क्लॉथ या चेयर कवर चेंज करें।
कुम्भ ( गु, गे, गो, स, सा, सी, सु, से, सं, सो, सौ, द, दा ):-
महत्वपूर्ण कार्यों को कल पर न टालें. कार्य क्षेत्र में अवरोधों से मन में निराशा संभव. नौकरी का वातावरण सुखद होगा. नवीन कार्यों मे रुचि बढ़ेगी. घर-परिवार में हर्षोल्लास का वातावरण होगा. ==> शुभ रंग : काला शुभ अंक : 8
#आपके लिए उपाय => हनुमान मंदिर में चमेली का तेल या मीठा तेल दान दें।
मीन ( दि, दू, झं, थ, था, दे, दो, चा, ची ):-
शिक्षा-प्रतियोगिता की दिशा में मनोवांछित सफलता के आसार हैं. सामाजिक गतिविधियों में आपकी क्रियाशीलता बढ़ेगी. अच्छी भावनात्मक अभिव्यक्ति से संबंध मधुर होंगे. आलस्य त्यागें. ==> शुभ रंग : भूरा शुभ अंक : 8
#आपके लिए उपाय => पीले या सफेद फूल को हल्दी के पानी में भिगा कर लक्ष्मी जी को चढ़ाएं।