जल्द घोषित हों द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम

श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)।  हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के छात्रहितों से जुड़ी मांगों को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने विवि परीक्षा नियंत्रक एचएम आजाद से वार्ता की। इस दौरान छात्रों से जुड़ी समस्याओं के निस्तारण हेतु परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में गढ़वाल विवि के बिड़ला परिसर की छात्र संघ सचिव आंचल राणा ने कहा कि स्नातक, स्नातकोत्तर और व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा परिणाम घोषित न होने पर छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जल्द से जल्द परीक्षा परिणाम घोषित किये जाने की मांग की।उन्होंने कहा कि सभी कक्षाओं के बैक परीक्षा परिणाम और सीबीसीएस प्रणाली 2015 के अंतर्गत विद्यार्थियों की बैक लगी है एवं कोर्स की समयावधि पूरा होने के कारण वे कोर्स पूरा नहीं कर पाए जिससे छात्र परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रह गए थे। उन्होंने परीक्षा फॉर्म भरने का अंतिम अवसर दिये जाने की मांग भी की।सचिव राणा ने बताया कि छात्रों की मांगों पर परीक्षा नियंत्रक ने जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में अखिल राणा,आयुष भट्ट,अमित भट्ट, प्रितिका, विमल आदि मौजूद थे।