ओवरलोडिंग पर रोक के लिए परिवहन विभाग ने लगाई तीन टीम

हल्द्वानी(आरएनएस)। ओवरलोडिंग पर रोक लगाने के लिए परिवहन विभाग ने तीन टीमों का गठन किया है। बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) संदीप सैनी ने बताया कि हड़ताली ट्रांसपोर्टर की मांग पर बुधवार से ही टीमों ने काम करना शुरू कर दिया है। ओवरलोडिंग पाए जाने पर जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि गाड़ी की फिटनेस जांच के लिए पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, ऋषिकेश और कोटद्वार में सेंटर बनाए जाने प्रस्तावित हैं। केंद्र के निर्देश पर केवल मैदानी जिलों में निजी फिटनेस सेंटर खोले जा रहे हैं। कहा कि ट्रासंपोर्टर की कांटे लगाए जाने की मांग के लिए शासन को अवगत करा दिया गया है। जल्द ही वहां से इसके लिए निर्णय लिया जाएगा।