अत्यधिक रक्तस्राव के कारण हुई राजमिस्त्री की मौत
काशीपुर(आरएनएस)। राज मिस्त्री की मौत अत्यधिक रक्त स्राव के कारण हुई थी। पोस्टममार्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। मृतक के बड़े भाई ने दो लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मोहल्ला नई बस्ती निवासी रईस अहमद पुत्र शमशुद्दीन ने कहा कि बीती 25 नवंबर की दोपहर को मोहल्ला छीपीयान निवासी आकील पुत्र अ.सलाम, शहजाद पुत्र आशिक निवासी मोहल्ला नई बस्ती ने उसके भाई को फोन कर बुलाया था। मृतक अनीस अपनी पत्नी सबीना को बताकर चला गया। अनीस, शाम तक घर नहीं पहुंचा। पत्नी सबीना ने फोन किया तो अनीस का फोन बंद था। तब उसने परिजनों को बताया। इस पर परिजनों की चिंता बढ़ गई। बताते हैं कि पत्नी सबीना ने जब आरोपियों के नंबर पर फोन किया तो उन्होंने बताया कि अनीस अहमद को उनके पास कुछ देर में लेकर आ रहे हैं। बताया कि रात करीब 11:30 बजे दोनों आरोपी अनीस को गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसके घर डालकर भाग गए। गंभीर हालत में अनीस को परिजन स्वास्थ्य केंद्र ले गए। ईएमओ ने मामूली सी चोट समझकर प्राथमिक उपचार के बाद अनीस को घर भेज दिया। जबकि उसके भाई के सिर समेत शरीर में कई जगह चोटें थीं। अनीस को होश आने पर उसने अपनी पत्नी सबीना को अकील एवं शहजाद को उसकी हालत के लिए जिम्मेदार बताया। 25 नवंबर को अनीस की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया। प्रभारी कोतवाल अनिल जोशी ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक की मौत अत्यधिक रक्त स्राव होने से हुई है।