
रुड़की(आरएनएस)। ठगों ने एक युवक को ओएलएक्स पर आईफोन बेचने का झांसा देकर 41 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित ने गंग नहर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार, गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सुभाषनगर निवासी शुभम ने सोमवार को ओएलएक्स पर एक विज्ञापन देखा था। जिसमें एक व्यक्ति ने करीब सवा लाख रुपये कीमत का आईफोन बेचने का विज्ञापन डाला था। उसने अपने आईफोन 41 हजार रुपये मे बेचने की बात कही थी। उसने अपने आईफोन के फोट भी डाले थे। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
