फर्जी दस्तावेजों के आधार पर हुआ वाहन का रजिस्ट्रेशन, प्रशासनिक अधिकारी समेत चार पर केस

फर्जी दस्तावेजों के आधार पर हुआ वाहन का रजिस्ट्रेशन, प्रशासनिक अधिकारी समेत चार पर केस

रुडक़ी। हरिद्वार जिले के रुडक़ी में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर वाहन का रजिस्ट्रेशन करने का मामला सामने आया है। इसे लेकर सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने एआरटीओ कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आपको बता दें कि इनमें से तीन आरोपित दिल्ली की एक कंपनी के डायरेक्टर हैं। पुलिस के मुताबिक दिल्ली की एक फर्म के नाम से वॉल्वो बस का रजिस्ट्रेशन किया गया था, जिसमें रोहलकी किशनपुर निवासी बलराम के फर्जी कागजात लगाए गए थे। तीन साल पहले दिल्ली में बस का चालान हुआ था। डाक से यह चालान बलराम के घर पर पहुंचा, जिसके बाद उसे इसकी जानकारी हुई। इंस्पेक्टर राजेश साह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।

शेयर करें..