लमगड़ा में वृहद बहुउद्देशीय विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशन एवं जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा कौशल किशोर शुक्ला के मार्गदर्शन में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा शचि शर्मा की अधयक्षता में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज लमगड़ा में वृहद बहुउद्देशीय विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शुक्रवार को शिविर में उपस्थित व्यक्तियों को बाल अधिकारों, नालसा की सभी योजनाओं, लैंगिक न्याय, ट्रांसजेंडर लोगों के अधिकारों, लैंगिक समानता, पूर्ण और समान प्रतिनिधित्व और सभी महिलाओं व बालिकाओं का सशक्तिकरण, मानसिक और शारीरिक रूप से विकलांग बच्चों के अधिकारों आदि विषयों पर जागरूक किया गया। इस शिविर में जिला प्रशासन द्वारा विभागीय स्टाल लगाए गये एवं अपने विभाग से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। साथ ही शिविर में निशुल्क चिकित्सीय परीक्षण भी किया गया तथा स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। शिविर में एस.डी.एम लमगड़ा एनएस नगन्याल सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।