कोरोना से 3 लोगों की मौत, मिले 429 नए संक्रमित मामले, जाने अपने जिले का हाल

उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोनावायरस कोविड-19 के 429 नए मामले सामने आए हैं जबकि 3 लोगों की मौत हुई है इसके अलावा 440 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं राज्य में अब 4165 एक्टिव किए हैं जबकि अब तक कोरोनावायरस कोविड-19 का कुल आंकड़ा 68887 पहुंच गया है जिसमें से 62995 लोग ठीक हो चुके हैं इसके साथ ही मरने वाले लोगों का आंकड़ा 1119 पहुंच गया है अभी 15049 लोगों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है।