27/09/2023
रेलवे लाइन के स्टोर से 25 कुंतल केबल चोरी

रुड़की। झबरेड़ा के पास निर्माणाधीन रेलवे लाइन के स्टोर से लगभग 25 कुंतल केबल तार चोरी हो गई। इसकी कीमत लगभग पांच लाख रुपये बताई गई है। रुड़की से झबरेड़ा होते हुए देवबंद जाने वाली निर्माणाधीन रेलवे लाइन पर कई वर्षों से कार्य चल रहा है। कस्बा झबरेड़ा से कुछ ही दूरी पर विभाग द्वारा सामान रखने के लिए एक बड़ा स्टोर बनाया गया है। रेलवे लाइन पर कार्यरत ठेकेदार रामाशीष मंडल का कहना है कि स्टोर से लगभग 25 कुंतल कॉपर का केबल चोरी हो गया है। स्टोर में लगे सीसीटीवी फुटेज में भी कुछ लोग केबल के बंडल उठाकर ले जाते दिखाई दे रहे हैं।