गुरुकुल का विश्व पटल पर अपना विशेष स्थान है : डॉ0 निशंक

हरिद्वार। गुरूकुल कॉंगड़ी समविश्वविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष रजनीश भारद्वाज व महामंत्री नरेन्द्र मलिक ने स्ववित्त पोषित योजना अंतर्गत चल रहे पाठ्यक्रमों को अनुरक्षण अनुदान में समायोजित किये जाने के लिए पूर्व केन्द्रीय शिक्षा मंत्री भारत सरकार डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को ज्ञापन दिया। ज्ञापन का अवलोकन करते हुए निशंक ने कहा कि विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को अनुरक्षण अनुदान में रोजगार मिलना चाहिए। डा0 निशंक ने कहा कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री भारत सरकार धर्मेन्द्र प्रधान से विश्वविद्यालय के अनुरक्षण प्लान के लिए करेंगे बातचीत। यूनियन के पदाधिकारियों को दिया आश्वासन। ज्ञापन देते हुए यूनियन के अध्यक्ष रजनीश भारद्वाज ने कहा कि समविश्वविद्यालय की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए अनुरक्षण अनुदान में स्वपोषित विभागों को अलग अलग सत्रो में भारत सरकार को अनुदान आवंटित करना चाहिए। दसवीं पंचवर्षीय योजना में समविश्वविद्यालय द्वारा प्रस्ताव बनाकर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को पूर्व में भेजा जा चुका  है। लेकिन उस प्रस्ताव का कोई सार्थक उत्तर समविश्वविद्यालय को प्राप्त नहीं हुआ है। इस अवसर पर यूनियन के महामंत्री नरेंद्र मलिक ने कहा कि समविश्वविद्यालय की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की स्थिति में ले जाने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद लोकसभा डॉ निशंक के स्तर से प्रयास कर समविश्वविद्यालय के विकास में अपना योगदान कर प्रगति के पथ पर अग्रसर करने की दिशा में आगे आना चाहिए। डॉ. निशंक ने कहा कि वह अपने स्तर से कर्मचारियों की मांग को भारत सरकार तक पहुंचाने का हर संभव प्रयास करेंगे उन्होने कहा कि यह उनके लिए गौरव की बात है कि गुरूकुल कॉंगड़ी समविश्वविद्यालय जैसी भारतीय संस्कृति की धरोहर संस्था उनकी लोकसभा संसदीय क्षेत्र में आती है। इस संस्था का विश्व पटल पर अपना विशेष स्थान है।  इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश जमदग्नि जिलाध्यक्ष भाजपा संदीप गोयल, पार्षद नागेन्द्र राणा, विक्रम भुल्लर, राजन मेहता, राजेश कुंवर, दीपक वर्मा, हेमन्त सिंह नेगी, डॉ पंकज कौशिक, कुलभूषण शर्मा, मोहन सिंह, डॉ रोशन लाल सहित विभिन्न कर्मचारी उपस्थित रहे।