25/09/2023
जीआईसी हवालबाग के छात्र कमल भट्ट ने कुमाऊँ हाफ मैराथन में पाया पहला स्थान

अल्मोड़ा। राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग के कक्षा 10 के छात्र कमल भट्ट ने अंडर 18 वर्ग में 5 किलोमीटर, कुमाऊँ हाफ मैराथन दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्हें इस दौड़ में विजेता रहने पर 7500 रुपये की नकद धनराशि प्रदान की गई है। कमल भट्ट की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. कपिल नयाल ने हर्ष व्यक्त किया है तथा और बच्चों से इससे प्रेरणा लेने को कहा है। कमल भट्ट को व्यायाम शिक्षक धन सिंह धौनी, संजय पांडे, टी.डी भट्ट, निर्मल कुमार पंत, प्रदीप सलाल, दिनेश चंद्र पपनै, प्रमोद पांडे, कमलेश जोशी, भगवत सिंह बगडवाल, नवीन वर्मा, सुनीता बोरा, भावना वर्मा, सुमन पाठक, हिमांती टम्टा, योगिता तिवारी, मोनिका जोशी, कविता जोशी व विक्रम ने बधाई दी है व भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी हैं।