युवक ने नाबालिग से किया दुष्कर्म
काशीपुर। नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीडि़त परिवार की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एक व्यक्ति ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि उसकी 15 वर्षीय बेटी गुरुवार की सुबह लगभग 11 बजे अपनी दादी के साथ बाजार गयी थी। लगभग पौने बारह बजे तहसील के पीछे स्थित एक परचून की दुकान पर दादी को बैठाकर वह यह कहकर चली गयी कि थोड़ी देर में आ रही है। लेकिन, वह शाम तक घर वापस नहीं लौटी। तब परिजनों ने पुलिस में तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज करायी और उसकी खोजबीन शुरू की। इसी दौरान पता चला कि नाबालिग लडक़ी को मानपुर कॉलोनी निवासी फैजान पुत्र आबिद हुसैन उसे अपने साथ बहला-फुसला कर भगा ले गया है। एसएसआई सतीश चंद्र कापड़ी ने बताया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को लडक़ी संग दबोच लिया। लडक़ी के साथ दुष्कर्म की बात सामने आने पर पुलिस ने गुमशुदगी के मुकदमे को धारा 363, 366, 376 आईपीसी एवं 5/6 पॉक्सो एक्ट में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। टीम में एसआई दीपक जोशी, गणेश पांडे व महिला एसआई रूबी मौर्य शामिल थी।