स्काउट गाइड शिविर में शिविरार्थियों के भोजन के लिए पूर्व दर्जामंत्री कर्नाटक ने उपलब्ध कराई सब्जी

 

 

अल्मोड़ा। भारत स्काउट एवं गाइड के तृतीय सोपान का पांच दिवसीय आवासीय शिविर पंडित गोवर्धन शर्मा इंटर कॉलेज ज्योली अल्मोड़ा में प्रारंभ हुआ। शिविर के उद्घाटन सत्र में अपने विचार रखते हुए तारा सिंह रावत पूर्व प्रधानाचार्य विवेकानंद स्कूल बागेश्वर ने भारत में स्काउट एवं गाइड की स्थापना एवं इसके महत्व पर प्रकाश डाला। संस्था की प्रबन्ध समिति के उप प्रबंधक पूर्व प्रधानाचार्य हेमचंद्र जोशी ने प्रबंधन समिति की ओर से सभी आगंतुकों का स्वागत किया एवं सभी स्काउट एवं गाइड को अनुशासन के मार्ग पर चलने का आह्वान किया। इस स्काउट गाइड शिविर के लिए पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने अपनी ओर से छात्रों के भोजन की व्यवस्था के तहत सब्जी भिजवाई तथा उन्होंने शिविर के संचालन में अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। कर्नाटक ने कहा कि विद्यार्थी ही किसी भी देश के आने वाला भविष्य की नींव होते हैं। उन्होंने शिविर में प्रतिभाग कर रहे सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी। शिविर में 10 विद्यालयों के 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया। शिविर में दिगम्बर दत्त फुलोरिया, एस आर टम्टा, एम सी भट्ट, पूरन सिंह अल्मिया, गायत्री बिष्ट, आर एस खड़ायत के अतिरिक्त विक्रम सिंह बिष्ट, अशोक कुमार पंत सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।