कनाडा में ए कैटेगरी के गैंगस्टर और खालिस्तानी आतंकी सुक्खा दुनेके की गोलियां मारकर हत्या

विनिपिग।  खालिस्तान टाइगर फोर्स के आतंकी हरदीप निज्जर की हत्या के मामले में भारत और कनाडा में छिड़े विवाद के बीच अब कनाडा में ए कैटेगरी के गैंगस्टर सुखदूल सिंह गिल उर्फ सुक्खा दुनेके की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार कनाडा के विनिपिग में गैंगवार के तहत सुक्खा दुनेके को गोलियां मारी गई, जिससे सुक्खा की मौके पर ही मौत हो गई।
सुक्खा दुनेके उन 41 आतंकियों और गैंगस्टरों की सूची में शामिल था, जिसे हृढ्ढ्र ने भी जारी किया था। सुक्खा पंजाब से 2017 में जाली पासपोर्ट तैयार करवा कनाडा फरार हुआ था। बता दें कि कनाडा में खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या के बाद यह दूसरी बड़ी वारदात है। गैंगस्टर सुक्खा दुनेके पुत्र गुरनैब सिंह पंजाब के मोगा के गांव दुनेके कलां का रहने वाला है।
सुक्खा दुनेके ने फरीदकोट जेल में भी काफी समय गुजारा और वह बेल में बाहर आने के बाद विदेश भागा। इतना ही नहीं, नंगल अंबिया कत्लकांड में भी दुनेके का नाम सामने आया था और आरोप लगा था कि इसने हथियार व शूटर उपलब्ध करवाए हैं। सुक्ख दुनेके मूल रूम से बंबिहा गैंग से जुड़ा हुआ था।


error: Share this page as it is...!!!!