गुरिल्लों की राज्य स्तरीय बैठक 24 को देहरादून में
अल्मोड़ा। एस.एस.बी स्वयं सेवक कल्याण समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष ब्रह्मा नन्द डालाकोटी ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि संगठन की उत्तराखंड राज्य स्तरीय बैठक 24 सितंबर को देहरादून में होगी। विज्ञप्ति में उन्होंने कहा है कि 9 अगस्त को देहरादून में एस.एस.बी स्वयं सेवकों के शिष्टमंडल को अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आश्वासन दिया था कि 15-20 दिनों के भीतर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में संबन्धित विभागों के अधिकारियों की बैठक की जाएगी जिसमें गुरिल्ला प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जायेगा लेकिन, दो माह होने को हैं अभी तक बैठक नहीं बुलाई गई है। राज्य स्तरीय बैठक कर गुरिल्लों द्वारा अभी तक हुई कार्यवाही की समीक्षा की जायेगी तथा आंदोलन की आगे की रणनीति बनाई जाएगी इसलिए बैठक में गुरिल्ला संगठन के सभी जिलाध्यक्षों ब्लाक अध्यक्षों तथा सक्रिय कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है।