ऑनलाइन (Computer Based Test ( CBT)) मोड में कराई जायेंगी ये परीक्षाएं

uksssc

अभ्यर्थियों द्वारा आयोग से लिखित परीक्षाओं के सम्बन्ध में जानकारी मांगी जा रही है। इस सम्बन्ध में उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग ने अपने संवाद-59 दिनांक 12 नवंबर 2020 द्वारा सभी अभ्यर्थियों को अवगत किया है कि आयोग ने संवाद-48 दिनांक 18-09-2020 के द्वारा सूचित किया गया था कि आयोग दिसम्बर, 2020 तक 06 लिखित परीक्षाओं का आयोजन करेगा। यह भी अभ्यर्थी अवगत हैं कि इस बीच आयोग द्वारा कनिष्ठ सहायक पद के लिए टंकण एवं आशुलिपिक परीक्षाओं को पूरा किया गया है साथ ही लम्बे समय से लंबित वाहन चालक पद का तकनीकी परीक्षण भी किया गया है।

आयोग को कोविड-19 संक्रमण व सामाजिक (शीरीरिक) दूरी के नियम के कारण परीक्षाओं को निर्धारित करने में कठिनाई हुई है। इन 6 परीक्षाओं में से सहायक लेखाकार (पद कोड 135) की परीक्षा 29 नवम्बर, 2020 को निर्धारित कर दी गई है। पद कोड 52 (कनिष्ठ अभियन्ता विद्युत विभाग) का मामला माननीय उच्च न्यायालय में सुनवाई के अन्तिम चरण में है व 20 नवम्बर, 2020 के बाद इस परीक्षा की तिथि निर्धारित कर दी जायेगी।

आयोग द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है कि निम्न 03 परीक्षायें

1. पशुधन प्रसार अधिकारी 2. कनिष्ठ अभियन्ता, सिविल 3. सहायक कृषि अधिकारी

इन तीनों परीक्षाओं को दिसम्बर माह में तीसरे व चौथे सप्ताह में आयोजन की संभावना है। शीघ्र ही इनकी निर्धारित तिथि सूचित की जायेगी।

पदकोड 84/86 आबकारी सिपाही, प्रवर्तन सिपाही के सम्बन्ध में माननीय आयोग द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण / अर्ह हैं उनकी सूची शीघ्र ही आयोग की वैबसाईट पर प्रकाशित कर दी जाये। अभ्यर्थी उसे देख लें व आपत्ति व सुधार के लिए 10 दिन का समय देकर लिखित परीक्षा निर्धारित की जाय । तदनुसार आयोग शीघ्र ही यह विवरण वैबसाईट पर प्रकाशित कर परीक्षा तिथि अंतिम करेगा।

परीक्षार्थी कृपया इन सभी परीक्षाओं के लिए तैयार रहें, पाठ्यक्रम आदि पहले से ही आयोग की वैबसाईट पर डाले जा चुके हैं।

अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए लिंक से सूचना डाउनलोड करें।

http://uksssc-samvad.com/assets/info_files/info_202011130608243.pdf

शेयर करें..