
देहरादून। शासन ने प्रदेश के 09 आईपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव करते हुए हरिद्वार और देहरादून समेत कई जिलों में जिम्मेदारियां बदली हैं। हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह अब राजधानी देहरादून के पुलिस कप्तान होंगे। जबकि हरिद्वार की कमान चमोली जिला संभाल रहे परमेंद्र डोबाल को सौंपी गई है। हरिद्वार की एसपी क्राइम रेखा यादव को चमोली जिले का नया एसएसपी बनाया गया है। नैनीताल के एसएसपी पंकज भट्ट को 46वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर का सेनानायक, सतर्कता/सीआईडी हल्द्वानी सेक्टर के पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा को नैनीताल जिले का नया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। जबकि कुमाऊं डीआईजी नीलेश आनंद भरणे को डीआईजी पी एंड एम और हरिद्वार के पुलिस कप्तान रह चुके डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत को डीआईजी कुमाऊं बनाया गया है। देहरादून के पुलिस कप्तान दलीप सिंह अब डीआईजी अभिसूचना होंगे। वहीं विमला गुंज्याल पुलिस महानिरीक्षक, कारागार एवं पी एंड एम को पुलिस महानिरीक्षक, कारागार एवं पी एंड एम के पद भार से अवमुक्त किया है।





