बाल आयोग ने भेजा आप के प्रदेश अध्यक्ष को नोटिस

देहरादून। बाल आयोग ने आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर और उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया को नोटिस भेजकर 26 नवंबर को आयोग में अपना पक्ष रखने को कहा है। आयोग ने सुनवाई के लिए दोपहर तीन बजे का समय दिया है। बाल आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी ने बताया कि शिकायतकर्ता साकेत वाल्मिीकी ने आयोग से शिकायत की थी कि आप द्वारा श्रम एवं सन्निकार बोर्ड के माध्यम से 12 वर्ष के बालक को श्रमिक बताकर बोर्ड के लोगो वाली साइकिल दिला दी। शिकायत के अनुसार नाबालिग का श्रमिक कार्ड बनवाना एवं बाल श्रम करवाना अधिनियम के प्रतिकूल है।