एमपी इंटर कॉलेज के 12 छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से मचा हडक़ंप

नैनीताल/रामनगर। रामनगर क्षेत्र में अचानक कोरोना के मामले बढऩे लगे हैं। एमपी इंटर कॉलेज में 12 छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हडक़ंप मच गया। अभी स्कूल में डेढ़ सौ छात्रों की जांच और होनी है। दो नवम्बर से हाईस्कूल व इंटर के विद्यालय खोले गए हैं। शिक्षा विभाग ने पहले शिक्षकों की जांच कराई थी। अब एक हफ्ते से शासकीय, अर्द्ध शासकीय व निजी स्कूलों के छात्रों की स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच की जा रही है। एमपी हिन्दू इंटर कॉलेज के हाईस्कूल व इंटर के 400 छात्रों की कोविड की जांच की गई। जांच में गुरुवार को हाईस्कूल के 12 छात्रों की जांच पॉजिटिव पाई गई है। इससे स्कूल प्रशासन में हडक़ंप मच गया। अब शेष डेढ़ सौ छात्र छात्राओं की जांच कराई जा रही है। कोविड के नोडल अधिकारी प्रशांत कौशिक ने बताया कि जो छात्र पॉजिटिव आए है। उनकी कक्षाओं के छात्रों की जांच दोबारा से कराई जाएगी। जांच के बाद स्कूल को कुछ दिन बंद करने के लिए कहा जाएगा। इसके अलावा आईआरबी बैलपड़ाव के चार जवानो की भी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। इस महीने एक नवम्बर से अब तक 40 लोग कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। पॉजिटिव आए छात्रों को कोविड सेंटर भेजा जा रहा है। अभी 35 स्कुलों के छात्रों की जांच होनी है। खंड शिक्षा अधिकारी बीएन पांडे ने बताया कि वह स्कूल के प्रधानाचार्य से जानकारी ले रहे हैं। इसके बाद 17 नवम्बर तक स्कूल दीवाली की छुट्टी की वजह से बन्द है। स्कूल खोलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

शेयर करें..