
नैनीताल। बारापत्थर क्षेत्र में पर्यटकों की बाइक रपटकर खाई में जा गिरी। हादसे दोनों सवारों को मामूली चोट आई है। उत्तम नगर नई दिल्ली निवासी सतीश छाबड़ा व उनका दोस्त सौरभ शर्मा बुधवार देर रात नैनीताल से बाइक से खुर्पाताल जा रहे थे। बारापत्थर में अचानक मोड़ पर उनकी बाइक रपट गई। हादसे में दोनों छिटकर दूर जा गिरे, और बाइक गहरी खाई में जा गिरी। दोनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को खुर्पाताल पहुंचाया। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि क्रेन की मदद से खाई से बाइक निकालकर पर्यटकों के सुपुर्द कर दी है।

