26/08/2023
धौलादेवी ब्लॉक के 40 खिलाड़ियों का जिलास्तरीय ट्रायल में हुआ चयन
अल्मोड़ा। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अंतर्गत धौलादेवी ब्लॉक के 40 खिलाड़ियों का चयन जिलास्तरीय ट्रायल में हुआ है। जिसके बाद चयनित खिलाडियों को 1500 रुपए प्रतिमाह छात्रवृति दी जाएगी। ट्रायल में ध्याड़ी न्याय पंचायत से 6, पोखरी न्याय पंचायत से 6, पनुवानौला न्याय पंचायत से 4, बमनस्वाल से 2, भनोली से 6, अंडोली से 10, दन्या से 6 उदीयमान खिलाड़ियों का जिला स्तरीय ट्रायल में चयन किया गया है। खिलाडियों का चयन होने पर खेल प्रशिक्षक वंदना चौधरी, महेंद्र भैसोड़ा, रेखा पंत, श्वेता नेगी, महेश पंत, दिनेश चंद्र, नीरज सिंह, सोनू कुमार, तुलसी बिष्ट, पूनम बिष्ट, चंद्रशेखर आर्य, हरीश चौहान, नवीन कांडपाल, विनोद जोशी आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।