दीपावली पर्व पर शारीरिक दूरी नियम का कराएं पालन

बागेश्वर। कोरोना संक्रमण से आम जनमानस को जागरूक करने व उसके बचाव के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण से संक्रमित लोगों को बेहतर चिकित्सा व अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। हाईकोर्ट के आदेशों के अनुपालन में जनपद स्तर पर गठित निगरानी समिति भी औचक निरीक्षण कर रही है।जिसके तहत कोविड केयर सेंटर में भर्ती संक्रमितों की समस्याएं भी सुनी जा रही हैं। मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव और सीनियर जज सीडी त्रिचा रावत, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविद भंडारी, अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा ने जिला कार्यालय सभागार में एसडीएम और अधिकारियों की बैठक आयोजित की। उन्होंने कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं आम जनमानस को जागरूक करने की जानकारी प्रदान की। सीनियर जज त्रिचा रावत ने कहा कि दीपावली के अवसर पर कोविड संक्रमण के रोकथाम के लिए व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बाजारों में अत्यधिक भीड़ न हो। शारीरिक दूरी और मास्क का उपयोग भी सुनिश्चित किया जाए। सभी दुकानों को सैनिटाइज का उपयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि दीपावली पर विशेष सर्तकता एवं सावधानी बरतने की आवश्यकता है। बाहर से आने वाले लोगों की सैंपलिग की जाए। खाद्य सुरक्षा विभाग भी चेकिग अभियान में तेजी जाए। पुलिस उपाधीक्षक महेश जोशी ने बताया कि पुलिस विभाग जिले में कोरोना संक्रमण के रोकथाम और बचाव के लिए जागरूकता किया जा रहा है। नियमों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की जा रही है। शारीरिक दूरी नियम का पालन नहीं करने पर 3710, मास्क का उपयोग न करने पर 12240, सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर 128 लोगों के चालान किए गए हैं। बैठक में उपजिलाधिकारी राकेश चंद्र तिवारी, कांडा योगेंद्र सिंह, कपकोट प्रमोद कुमार, गरुड़ जयवर्धन शर्मा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एनएस टोलिया, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल आदि मौजूद थे।

शेयर करें..