देवप्रयाग विधायक ने पंपिंग योजना के कार्यों का शिलान्यास किया

नई टिहरी। जल जीवन मिशन के तहत भागीरथी नदी पर बनी सजवाण कांडा पंपिंग पेयजल योजना के सुदृढ़ीकरण और योजना से जुड़े कार्यो का विधायक विनोद कंडारी ने शिलान्यास किया। पंपिंग योजना के 215.91 लाख की लागत से नये टैंकों का निर्माण और पेयजल लाइन बिछाने का काम किया जाएगा।
विधायक कंडारी ने कहा कि सजवाण कांडा पेयजल योजना का सुदृढ़ीकरण होने से गर्मियों में क्षेत्र की दस से अधिक ग्राम पंचायतों में पेयजल किल्लत से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा विधान सभा के 84 टॉपर छात्र छात्राओं को इस बार भारत दर्शन में दिल्ली भ्रमण करवाया जायेगा। साथ ही टॉपर छात्रों की प्रधानमंत्री मोदी से भी भेंट करवाने का प्रयास किया जायेगा। कार्यक्रम में विधायक ने इंटरमीडिएट के टॉपर छात्र सुमित भद्री, हाईस्कूल टॉपर प्राची टोडरिया और कंचन को सम्मानित किया। विधायक ने राइंका सजवाण कांडा में स्मार्ट बोल्ड लगाने सहित अन्य कार्यों के लिये तीन लाख रुपये देने की भी घोषणा की। जल संस्थान जेई अमित रतूड़ी ने विधायक को पेयजल से संबधिंत कार्यों की जानकारी दी। राइंका सजवाण कांडा में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष शशि ध्यानी, पूर्व अध्यक्ष अशोक तिवारी, महामंत्री दीवान कैतुरा,ममता देवी, प्रधान वीरपाल व आभा कोटियाल, प्रधानाचार्य हरिमोहन उनियाल, संजेश रतूड़ी, चंदा प्रसाद टोडरिया,मकान सिंह बिष्ट, दिनेश सिंह आदि मौजूद थे।

error: Share this page as it is...!!!!