ब्रेकिंग : सहायक अध्यापक (प्राथमिक) के रिक्त पदों को जनपदवार विज्ञापित किये जाने की प्रक्रिया होगी 20 नवम्बर, 2020 तक पूरी

उत्तराखंड सचिव के पत्र दिनांक 09 नवम्बर, 2020 के अनुसार सहायक अध्यापक (प्राथमिक) के रिक्त पदों को भरे जाने हेतु रिक्त पदों के विवरण सहित वर्तमान में “उत्तराखण्ड राजकीय प्रारम्भिक शिक्षा (अध्यापक) (संशोधन) सेवा नियमावली 2019 के प्राविधानानुसार विज्ञप्ति निर्गत किये जाने की अनुमति प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में है।

पत्र में अवगत कराया गया है कि मार्च, 2020 की सूचना के अनुसार सहायक अध्यापक (प्राथमिक) के कुल रिक्त पदों के सापेक्ष दिनांक 14.12.2018 एवं माह मार्च, 2019 में रिक्त पदों को भरे जाने हेतु विज्ञापित पदों को घटाते हुए अवशेष बैकलॉग के पदों को सम्मिलित करते हुये उत्तराखण्ड राजकीय प्रारम्भिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली-2012 (यथासंशोधित)” में निर्धारित प्राविधानों के अनुसार उच्च न्यायालय, नैनीताल में योजित रिट याचिका संख्या-903/एस० एस०/2019 एवं अन्य में उच्च न्यायालय द्वारा दिनांक 07-10-2020 को पारित अन्तरिम निर्णय के अनुपालन में सहायक अध्यापक, प्राथमिक की नियुक्ति प्रक्रिया प्रारम्भ किये जाने की अनुमति इस शर्त व प्रतिबंध के अधीन प्रदान की जाती है कि उक्त नियुक्तियां मा. उच्च न्यायालय, नैनीताल में योजित रिट याचिकाओं में पारित होने वाले अन्तिम निर्णय के अधीन रहेंगी। साथ ही यह भी अवगत किया गया है कि सहायक अध्यापक, प्राथमिक के उक्त रिक्त पदों को जनपदवार विज्ञापित किये जाने की प्रक्रिया को प्रत्येक दशा में 20 नवम्बर, 2020 तक पूर्ण कर लिया जाय।