बैडमिंटन में उत्तराखंड जोन ने बाजी मारी

देहरादून। सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी में सीआईएससीई क्षेत्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंडर 14वर्ग में उत्तराखंड जोन के शिवांश कोठरी विजेता रहे। अंडर 17 में लखनऊ जोन और अंडर 19 में गोरखपुर जोन ने बाजी मारी। स्कूल के प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलानाथन और स्पोर्टस सेक्रेटरी ब्रदर इसीडोर टिर्की ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इसमें 13 जोन के 158 छात्रों ने हिस्सा लिया। अंडर 14 के फाइनल में उत्तराखंड जोन और प्रयागराज जोन, अंडर-17 में उत्तराखंड जोन और लखनऊ जोन के बीच मुकाबला हुआ। अंडर-14 में उत्तराखंड जोन के शिवांश कोठारी विजेता और प्रयागराज जोन के शिवेश गुप्ता उपविजेता रहे। अंडर-17 में लखनऊ जोन के आकर्ष विजेता और उत्तराखंड जोन के यशोधन उपविजेता बने। अंडर-19 में गोरखपुर जोन के हर्षवर्धन और मयंकर विजेता और उपविजेता घोषित किए गए। टीम स्पर्धा के अंडर-14 मुकाबले में उत्तराखंड जोन विजेता और प्रयागराज जोन उपविजेता, अंडर-17 मुकाबले में उत्तराखंड जोन विजेता व लखनऊ जोन उपविजेता, टीम स्पर्धा के अंडर-19 मुकाबले में मेरठ जोन विजेता व गोरखपुर जोन उपविजेता रहा। इस मौके पर विजेता  छात्रों को सुपीरियर ब्रदर  पीयू जॉर्ज, स्पोर्टस सेक्रेटरी ब्रदर इसिडोर टिर्की ने  पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलानाथन, सुपीरियर ब्रदर पीयू जॉर्ज, उप-प्रधानाचार्य ब्रदर शाजू थॉमस, स्पोर्टस सेक्रेटरी ब्रदर इसिडोर टिर्की, स्पोर्टस बैडमिंटन कोच दिग्विजय रावत, भवनेश नेगी और खेल विभाग के कोच मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!