रैडक्रॉस ने रक्तदाताओं को रक्तदान के लाभ बताए।

अल्मोड़ा। दिनांक 25/7/20 को रैडक्रास सोसायटी के बैनर तले स्वैच्छिक रक्तदान करने आये रक्तदाताओं को रक्तकोष अधिकारी डाक्टर आर एस शाही द्वारा रक्तदान के लाभ जानकारी दी गयी कि रक्त की एक यूनिट से किसी भी जरूरतमन्द की जान बचायी जा सकती है, दुर्घटना केस में रक्त की आवश्यकता होती है, आपदा की स्थिति में रक्त की आवश्यकता होने पर पूर्ति भी की जाती है, गर्भवती स्त्रियों को खून की कमी होने पर काम आता है, थैलेसिमिया से पीड़ित बच्चों के लिये रक्त की पूर्ति के लिए जरूरत पूरी होती है। इस अवसर पर रैडक्रास अध्यक्ष किशन गुरुरानी उपाध्यक्ष हेमलता भट्ट व रैडक्रास सदस्य, मनोज सनवाल व लैब टैक्नीशियन तथा रक्तदान करने आये रक्तदाता उपस्थित थे।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *