रेडक्रॉस सोसाइटी अल्मोड़ा ने जिलाधिकारी का किया स्वागत

अल्मोड़ा। भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी अल्मोड़ा की बैठक जिला अधिकारी अल्मोड़ा की अध्यक्षता में जिला अधिकारी कार्यालय अल्मोड़ा में आयोजित की गई। इस अवसर पर भारतीय रेडकॉस सोसाइटी अल्मोड़ा के चेयरमैन मनोज सनवाल एवं अन्य सदस्यों द्वारा जनपद के निवनियुक्त जिला अधिकारी विनीत तोमर जी का स्वागत किया गया। रेडक्रॉस समिति के सचिव डॉ० दीपांकर डेनियल ने विगत वर्ष की रेडक्रॉस की उपलब्धियाँ बताते हुए बताया कि जनपद में वर्तमान में रेडक्रॉस समिति के आजीवन सदस्यों की संख्या 3150 है, उनके द्वारा कोविड काल में रेडकॉस द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी गई। जिला अधिकारी द्वारा रेडक्रॉस समिति को और सशक्त बनाये जाने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी, डॉ० जे सी दुर्गापाल, आनन्द बगड़वाल, केवल सती, आनन्द बगड़वाल, किशन गुरुरानी, गिरीश मल्होत्रा, रमा भट्ट, हेमलता भट्ट, दीप जोशी, आशीष वर्मा, मोहन चन्द्र काण्डपाल, ललित पाण्डेय आदि उपस्थित थे।