कांग्रेसियों ने गोडसे प्रकरण में त्रिवेंद्र के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी

देहरादून। महानगर कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष ने गोडसे वाले बयान को लेकर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के खिलाफ कैंट कोतवाली में तहरीर दी। तहरीर में कहा गय है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताना राष्ट्रद्रोह है और इस मामले में पूर्व सीएम पर कार्रवाई की जानी चाहिए। मालूम हो कि पिछले दिनों यूपी दौरे पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने गोडसे को लेकर बयान दिया था। इस बयान को लेकर वह बाद में सफाई भी दे चुके हैं। युवा कांग्रेस दो दिन पहले उनके आवास घेराव का प्रयास भी कर चुकी है। अब महानगर कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग ने कैंट कोतवाली में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है। अनुसूचित जाति विभाग के महानगर अध्यक्ष लक्की राणा की अगुवाई में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता कैंट कोतवाली पहुंचे थे। तहरीर देने वालों में देवकी बिष्ट, अभिषेक तिवारी, विजय प्रसाद भट्टराई, शिवम कुमार, रामबाबू, अरुण बलूनी, शहजाद, शाहबाज सिद्दीकी, विवेक थापा, विकास राज थापा, विजेंद्र पंवार, राजेश खत्री, जतिन कपिल, अरुण बलूनी, जॉय बर्सवाल, प्रताप असवाल, गगन चहर, संजय भारती, संदीप कुमार, राजेश, अमन आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!