संदीप शर्मा चुने गए उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष

देहरादून। उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में संदीप शर्मा को अध्यक्ष, केजेएस कलसी को सचिव चुना गया। इस दौरान उत्तराखंड में एथलेटिक्स के विकास पर भी चर्चा हुई। देहरादून में रविवार को सहारनपुर रोड स्थित एक होटल में निर्वाचन अधिकारी सेवानिवृत डिस्ट्रिक्ट जज डीपी गैरोला ने एसोसिएशन का चुनाव सम्पन्न कराया। सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए। सर्वसम्मति से एमसी शाह को कोषाध्यक्ष, जितेंद्र नेगी को उपाध्यक्ष, भारत भूषण को संयुक्त सचिव, विजेंद्र चौधरी और एसएस कोरंगा को प्राधिकारी चुना गया। इसके अलावा विजेंद्र चौधरी को अध्यक्ष सिलेक्शन कमेटी, गुरफूल सिंह को अध्यक्ष प्लानिंग चुना गया। अनूप बिष्ट को चीफ कोच सीनियर, लोकेश कुमार को चीफ कोच जूनियर, हरिलाल यादव को अध्यक्ष टेक्निकल कमेटी मनोनीत किया गया। ओलंपियन मनीष रावत और अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता प्रीतम बिंद बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। 10 जिलों, ओएनजीसी और उत्तराखंड पुलिस से 28 प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया। निर्वाचन प्रक्रिया के बाद एथलेटिक्स के लिए भविष्य की रूपरेखा तैयार की गई। उम्मीद जताई की उत्तराखंड के खिलाड़ी आने वाले नेशनल गेम्स में अधिक से अधिक पदक जीतेंगे। मौके पर एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के ऑब्जर्वर आरसनी जोशुआ, उत्तराखंड गवर्नमेंट के ऑब्जर्वर राजेश ममगाईं, उत्तराखंड ओलंपिक संघ के ऑब्जर्वर गुरचरन सिंह मौजूद रहे।