महतगाव से मनान सड़क की हालत ख़राब, व्यवसाय हो रहे प्रभावित: महेश नयाल

अल्मोड़ा। जिला पंचायत सदस्य सकनियाकोट महेश नयाल ने कोसी कौसानी सड़क में महतगाव से मनान तक सड़क में जगह जगह गड्ढे होने व समय पर डामरीकरण ना किए जाने पर पर विभागीय अधिकारियों पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया है, और कहा कि एक सप्ताह के अंदर गड्ढे नहीं भरे जाते व डामरीकरण कार्य शुरू नहीं किया जाता तो क्षेत्र की जनता के साथ आंदोलन करने को बाध्य होंगे। उन्होंने कहा कि कोसी-कौसानी सड़क पिछले 3 वर्षों से जगह जगह खराब हुई है और सड़क में महतगाँव से लेकर मनान तक बहुत बड़े-बड़े गड्ढे हुए हैं जिसमें पिछले 3 वर्षों से विभाग द्वारा टेंडर तो कराए जा रहे हैं लेकिन काम नहीं कराया जा रहा है। महतगाव से मनान तक की सड़क को हर बार छोड़ दिया जा रहा है। वर्तमान में पातलीबगड़-भगतोला-मनान मार्ग में बहुत बड़े-बड़े गड्ढे हैं जिसमें कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। अनेकों बार दोपहिया वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गए हैं। सड़क खराब होने के कारण पर्यटन व्यवसाय और छोटे छोटे दुकानदार प्रभावित हो रहे हैं, छोटे छोटे रेस्टोरेंट, चाय की दुकानें बंद हो गई हैं क्योंकि इस सड़क में अगर धूप होती है तो बहुत ज्यादा धूल उड़ती है, और बारिश होती है तो गड्ढों में पानी भरने के कारण दुकानों में पानी कीचड़ के छींटे जाते हैं जिस कारण से लोग दुकानों में बैठना पसंद नहीं करते हैं। पर्यटक सीजन होने के बावजूद पर्यटक इस रोड से आना पसंद नहीं कर रहे हैं। गरीब ग्रामीणों का रोजगार प्रभावित हो रहा है और बहुत बड़ा आर्थिक नुकसान ग्रामीणों को उठाना पड़ रहा है और इस सड़क में विभाग की लापरवाही से जगह-जगह कल्वर्ट बंद हैं नालियां बंद हैं। उन्होंने महतगाव से मनान तक अति शीघ्र गड्ढे भरान एवं डामरीकरण कार्य करने की मांग की है।