युवक को मारा चाकू, तीन पर मुकदमा दर्ज

रुडकी। तीन युवकों ने भुरनी खतीरपुर के युवक के साथ मारपीट की। एक युवक ने उसके गले पर चाकू से वार कर दिया। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भुरनी खतीरपुर निवासी अर्जुन की लक्सर के युवक के साथ पुरानी रंजिश चल रही है। दो नवंबर को दिन में वह बाइक में पेट्रोल डलवाने लक्सर आया था। रायसी रोड के एक पंप पर उसने तेल डलवाया और वापस लौटने लगा। एसडीएम आवास के पास युवक ने अपने दो दोस्तों के साथ उसे रोक लिया और डंडों और बेल्ट लेकर मारपीट कर दी। इस दौरान एक युवक ने चाकू निकलकर अर्जुन के गले पर वार कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। उसके गिरने पर हमलावर भाग गए। पीछे से आ रहे भुरनी के इसरार ने पहचानने के बाद अर्जुन को अस्पताल पहुंचाया और उसके घर सूचना दी। इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अर्जुन ने कोतवाली में तहरीर दी। कोतवाल हेमेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि गन्ना समिति परिसर निवासी आरोपी रमन, केशवनगर के कमल तथा सौरभ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।


error: Share this page as it is...!!!!