बाराकोट ब्लाक से लापता किशोरी हरियाणा से बरामद

चम्पावत। विकास खंड बाराकोट क्षेत्र से चार दिन पूर्व लापता किशोरी को पुलिस ने हरियाणा से सकुशल बरामद कर लिया है। किशोरी को पुलिस ने परिजनों को सोंपा। बीते मंगलवार को बाराकोट क्षेत्र की एक 16 वर्षीय किशोरी खरीददारी करने लोहाघाट बाजार आई और अचानक लापता हो गई। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन किशोरी का पता नहीं चल पाया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने किशोरी की तलाश शुरू कर दी। एसओ मनीष खत्री ने बताया कि पुलिस ने एसआई सुष्मिता राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की। किशोरी की लोकेशन बहादुरगढ़ हरियाणा के सेक्टर नौ में निकली। जिसके बाद पुलिस टीम ने बहादुरगढ़ जाकर उसे सकुशल बरामद कर आवश्यक कार्रवाई के बाद परिजनों को सौंप दिया है। एसओ खत्री ने बताया किशोरी अपने परिजनों से किसी बात पर नाराज होकर बहादुरगढ़ में अपने रिश्ते की दीदी के घर चली गई थी।