दहेज की मांग को लेकर विवाहिता से मारपीट

दहेज की मांग को लेकर विवाहिता से मारपीट

काशीपुर। ग्राम सूरजपुर निवासी ओमप्रकाश सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उनकी पुत्री सीमा का विवाह छह साल पहले ग्राम बसई मजरा निवासी युवक से हुआ था। शादी के बाद से ही ससुराली दहेज की मांग को लेकर मारपीट करने लगे। कई बार बिरादरी की पंचायत में समझौता भी हुआ। आरोप है कि 31 अक्तूबर की रात पुत्री से पांच लाख रुपये की मांग की। इनकार करने पर सीमा को मारपीट कर घर से निकाल दिया। बताया कि उन्होंने सीमा को एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। कोतवाल एनबी भट्ट ने बताया कि घटना का क्षेत्र थाना कुंडा है। पीडि़त पक्ष को कुंडा थाने भेज दिया गया है।

शेयर करें..