उत्तराखंड में 2 आईपीएस अफसरों के तबादले, रामचंद्र राजगुरु बने अल्मोड़ा एसएसपी

2 IPS OFFICERS TRANSFERRED

देहरादून। उत्तराखंड में 2 आईपीएस अफसरों के तबादले हुए हैं और अल्मोड़ा में तैनात आईपीएस एसएसपी रचिता जुयाल का प्रतिनियुक्ति में आईबी दिल्ली में तबादला हो गया है।
अपर सचिव अतर सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार 46वीं वाहिनी पीएसी सेनानायक रामचंद्र राजगुरु एसएसपी अल्मोड़ा बनाए गए हैं। अजय गणपति एसपी रेलवे(एटीएस) बनाए गए हैं। अजय गणपति कुछ दिनों पूर्व ही उत्तराखंड कैडर में आए हैं। वहीं एसएसपी रचिता जुयाल का प्रतिनियुक्ति में आईबी दिल्ली में तबादला हुआ है।