
देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल ने निजी आउटसोर्सिंग कंपनियों के जरिए विभागों में की जा रही नियुक्तियों का विरोध किया है। इस संबंध में पार्टी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा है। पार्टी के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिवप्रसाद सेमवाल कहा कि यह कंपनियां लंबे समय से रिश्वतखोरी और अन्य भ्रष्टाचार को लेकर चर्चाओं में है। इनपर कर्मचारियों का शोषण करने का भी आरोप हैं। ऐसे में ऐसी एजेंसियों को जिम्मेदारी देना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसी कंपनियों के बजाय सेवायोजन विभाग, उपनल, पीआरडी जैसी सरकारी संस्थाओं के माध्यम से कर्मचारियों को आउटसोर्स किया जाए। पार्टी ने चेतावनी दी कि यदि इन आउटसोर्स एजेंसियों की मनमानी पर लगाम नहीं लगाई गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।


