संस्कृत विवि ने एमए की परीक्षाओं का रिजल्ट किया जारी

almora property
almora property

हरिद्वार। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय की ओर से एमए (आचार्य) प्रथम और तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। इससे पूर्व विश्वविद्यालय की ओर से बीए प्रथम, तृतीय और पंचम सेमेस्टर की परीक्षाओं का रिजल्ट जारी किया गया था। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलसचिव गिरीश कुमार अवस्थी ने बताया कि आचार्य प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाओं का रिजल्ट वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। जिन छात्र-छात्राओं की ओर से विभिन्न विषयों में बैक पेपर की परीक्षा दी थी, उन सभी छात्र-छात्राओं के बैक पेपर परीक्षाओं का परिणाम भी जारी कर दिया गया है। बताया कि छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। इसके लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और नामांकन संख्या का प्रयोग करना होगा।

शेयर करें
Please Share this page as it is