बाघ के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने कहा, दूसरी जगह बसाएं
रुद्रपुर। झाउपरसा के ग्रामीणों ने एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट को ज्ञापन सौंपकर उनके गांव के लोगों को दूसरी जगह बसाए जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि झाउपरसा गांव में बाघ की दहशत है। बाघ यहां अब तक तीन लोगों की जान ले चुका है। ऐसे हालातों में यहां रहना आगे संभव नहीं दिख रहा है। भाजपा नेता राम पांडेय के नेतृत्व में एसडीएम से मिले ग्रामीणों ने कहा कि वह लोग छह दशकों से झाउपरसा में निवास कर मेहनत मजदूरी और खेतीबाड़ी कर जीवन यापन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीते कुछ समय से यहां बाघ का आना जाना हो गया है। दस माह में तीन बार बाघ तीन ग्रामीणों की जान ले चुका है। इससे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। लोग मजदूरी करने के लिए अपने गांव से बाहर नहीं जा पा रहे हैं। इससे यहां भुखमरी के हालात बन गए हैं। जिस भूमि पर ग्रामवासी खेती कर अपना और अपने परिवार का गुजारा कर रहे हैं। वहां सिंचाई विभाग द्वारा पानी भर दिया जा रहा है। जबकि पूर्व में ऐसा नहीं होता था। ग्रामीणों ने कहा कि आज उनकी तीसरी पीढ़ी यहां निवास कर रही है। भूमिहीनों ने किसी अन्य जगह सरकारी भूमि पर बसाए जाने की मांग की ताकि वह अपना जीवन यापन कर सकें। इस अवसर पर रामपाल, रतन, कांता प्रसाद, अशोक, राजू आदि मौजूद रहे।