24/07/2020
महिला बाल स्वास्थ्य सेवा समिति के तत्त्वावधान में हुआ स्वैच्छिक रक्तदान
अल्मोड़ा। महिला बाल स्वास्थ्य सेवा समिति जौहरी बाजार अल्मोड़ा द्वारा आज 24/7/20 को जिला चिकित्सालय के रक्त कोष में रेड क्रॉस सोसाइटी के बैनर तले आज स्वैच्छिक रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया तथा सभी रक्तदाता पहली बार रक्तदान करने वाले थे। पूर्व में सभी लोगों को रक्तदान के लिये प्रेरित किया गया था तथा आज जब पहली बार रक्तदान किया तो सभी के अंदर खुशी का भाव था। रक्तदाताओं का कहना था कि किसी की जान बचाना, मदद के लिये निस्वार्थ भाव से काम आना बहुत अच्छा लगता है।
भविष्य मे भी इन रक्तदाताओं ने स्वयं से आकर रक्तदान करने का संकल्प लिया और रैडक्रास, महिला बाल स्वास्थ्य सेवा समिति की हेमलता भट्ट का आभार प्रकट किया कि उन्होंने इस सामाजिक सेवा कार्य का हिस्सा बनाया। रेडक्रॉस द्वारा भी सबको धन्यवाद किया गया।