
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के विज्ञापन सं0 ए-1/सेवा-1/2020 दिनांक 09.10.2020 द्वारा उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग-समूह ‘ग’) सेवा (सामान्य एवं महिला शाखा) परीक्षा-2020 हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गये हैं। विज्ञापन के अति महत्वपूर्ण निर्देश के बिन्दु सं0-16 में उल्लिखित है कि “एक से अधिक शाखा/विषय में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी आनलाइन आवेदन के स्वहस्ताक्षरित प्रिंट आऊट, आवेदन में किये गये दावे के सापेक्ष समस्त अभिलेख, जो स्वहस्ताक्षरित हों, शाखावार/विषयवार हेतु अलग-अलग लिफाफों में रखकर निर्धारित तिथि तक जमा कराना सुनिश्चित करें। आवेदन पत्र के लिफाफे के ऊपर परीक्षा का नाम तथा शाखा एवं विषय का अंकन अवश्य करें।
कतिपय अभ्यर्थि यों द्वारा लिफाफे के ऊपर आवेदित शाखा एवं आवेदित विषय का अंकन नहीं किया जा रहा है। अतः अभ्यर्थी आवेदित विभिन्न शाखाओं/विषयों के अभिलेखों को पृथक-पृथक लिफाफों में रखकर प्रत्येक लिफाफे के ऊपर आवेदित शाखा एवं आवेदित विषय का अंकन अवश्य करें।
विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड करें। https://ukpsc.gov.in/files/lec_vigyapti23-10-2020.pdf