छात्रवृत्ति नहीं मिलने से बीएड के छात्र-छात्राओं में रोष

विकासनगर। वीर शहीद केसरी चंद महाविद्यालय डाकपत्थर समेत प्रदेश भर सरकार महाविद्यालयों और निजी शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को समाज कल्याण विभाग की ओर से दी जाने वाली छात्रवृत्ति नहीं मिलने से उनमें रोष व्याप्त है। शनिवार को छात्रों ने तहसील प्रशासन के माध्यम से समाज कल्याण मंत्री को ज्ञापन प्रेषित जल्द कार्यवाही करने की मांग की है। तहसील मुख्यालय पहुंचे छात्र-छात्राओं ने बताया कि समाज कल्याण विभाग की ओर से अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं को समाज कल्याण की ओर से छात्रवृत्ति दी जाती है। छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल निर्धारित की गई है, लेकिन बीएड के छात्र-छात्राओं के आवेदन ही स्वीकृत नहीं किए जा रहे हैं। समाज कल्याण विभाग की ओर से इसका कारण अधिकांश शिक्षण संस्थानों में बीएड पाठ्यक्रम को श्रीदेव सुमन विश्व विद्यालय की ओर से मान्यता नहीं मिली है। उच्च शिक्षण संस्थानों से मान्यता संबंधी दस्तावेज नहीं दिए गए हैं। जिसके चलते समाज कल्याण विभाग बिना मान्यता वाले पठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति आवेदन स्वीकार नहीं कर सकता है। छात्रों ने बताया कि विश्व विद्यालय स्तर की गलती का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है। कहा कि प्रदेश भर के उच्च शिक्षण संस्थानों में बीएड पाठ्यक्रम में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के हजारों छात्र-छात्राओं पर छात्रवृत्ति से वंचित रहने का संकट मंडरा रहा है। छात्रों ने समाज कल्याण मंत्री से जल्द इस समस्या के समाधान की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में कमलेश भट्ट, कमल, अंजलि, आशा, रेखा, हिमांशु, दीपक, पूजा आदि शामिल रहे।