नेपाली मजदूरों को बुलाने की मांग को व्यापार मंडल, व्यवसाइयों ने भेजा मुख्यमंत्री को ज्ञापन
अल्मोड़ा। आज 22 अक्टूबर बृहस्पतिवार को जिले के सभी टेंट व्यवसाई और व्यापार मंडल अल्मोड़ा के पदाधिकारियों द्वारा एक ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय और माननीय विधान सभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को दिया गया, जिसमें नेपाली मजदूरों की कमी के कारण पूर्णतया प्रभावित टेंट व्यवसाय के व्यापार पर जो प्रभाव पड़ा है, उसके लिए नेपालियों को सीमा पार आने की अनुमति मिलनी चाहिए। ज्ञापन में यह निवेदन किया गया है कि पहाड़ों की भौगोलिक स्थिति के अनुसार यह लोग सालों से यहां कार्य कर रहे हैं तथा नेपाली मजदूरों की कमी से व्यवसाय प्रभावित हो रहे हैं। व्यवसाइयों ने निवेदन किया है कि इनको कोविड-19 के नियमानुसार कार्रवाई करके काम करने की अनुमति दी जाय। ज्ञापन देने में नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, उपाध्यक्ष प्रतेश पांडे, महिला उपाध्यक्ष अनीता रावत, सचिव मयंक बिष्ट, कोषाध्यक्ष कार्तिक साह, धौलछीना इकाई के व्यापार मंडल अध्यक्ष दरबान सिंह रावत, टेंट व्यवसाई पूरन अधिकारी, नंदन फर्त्याल, राजेंद्र पव्वा, गोविन्द बिष्ट, मनोज भंडारी, कंचन चौधरी, भट्ट टेंट के व्यवसाई आदि व्यापारी उपस्थित रहे।