पानी को लेकर बेरीनाग में धरने में बैठे महिलाएं और बच्चे

पिथौरागढ़। उडियारी में पानी की समस्या से परेशान महिलाएं और बच्चे सड़क पर उतर आए हैं। रविवार को ग्रामीणों ने नौलिंग देवता मंदिर के समीप ग्रामीण एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया और धरने में बैठ गए। ग्रामीणों का कहना है कि वे लंबे समय से पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं।इस संबंध में उन्होंने कई बाद प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी, लेकिन उनकी समस्या जस की तस बनी हुई है। पेयजल आपूर्ति बाधित होने से लोग कई किमी दूर प्राकृतिक स्रोत व हेंडपंपों से पानी ढोकर अपनी प्यास बुझाने को मजबूर हैं।

error: Share this page as it is...!!!!