
पिथौरागढ़। आपदा के चार माह बाद भी 10 गांवों को जोडऩे वाली हरकोट-चौना सड़क नहीं खुल सकी है। सडक़ बंद होने से क्षेत्र की 4हजार से अधिक की आबादी को परेशानी झेलनी पड़ रही है। बावजूद इसके उनकी परेशानी देखने वाला कोई नहीं है। लोगों के सडक़ खोलने की मांग पर एसडीएम के आदेश के बाद पीएमजीएसवाई की टीम सडक़ का निरीक्षण करने पहुंची। पीएमजीएसवाई के प्रवर अभियंता विवेक धर्मसक्तू ने कहा शीघ्र सडक़ को खोलने के प्रयास किए जाएंगे।





