ट्रक और बाइक की भिड़ंत में युवक की मौत
हरिद्वार। धनोरी-बहादराबाद रोड स्थित एक फार्म हाउस के बाहर ट्रक और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक युवक घायल हो गया। सूचना पर पहुंची बहादराबाद पुलिस ने मृतक को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना सोमवार रात की है। शुभम (20) पुत्र जुम्मन निवासी बहादराबाद धनौरी की ओर से नहर पटरी मार्ग होते हुए बहादराबाद जा रहा था। जैसे ही वह बहादराबाद में एक फार्म हाउस के बाहर पहुंचा तो बहादराबाद की ओर से आ रहे ट्रक उसको अपनी चपेट में ले लिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अरमान निवासी सलेमपुर घायल हो गया। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि मृतक परिवार की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। इधर, घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। होली की खुशी मातम में बदल गई है।