01/03/2023
तीन तलाक के बाद विवाहिता को दी हत्या की धमकी, केस
हरिद्वार। दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को तीन तलाक देने और मारपीट कर हत्या की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पति समेत ससुरालियों पर केस दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक ज्वालापुर निवासी युवती का निकाह रुड़की निवासी युवक से हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति और सास व देवर, जेठ सभी ने दहेज को लेकर ताने मारने शुरू कर दिए। आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की गई।
आरोप है कि विरोध करने पर तीन बार तलाक बोलकर उसे छोड़ दिया और हत्या कर देने की धमकी दी। पीड़िता परेशान होकर पुलिस के पास पहुंची और तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि आरोपी पति, सास और दो अन्यों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले की जांच दरोगा पूजा पांडेय को सौंपी गई है।