अल्मोड़ा पुलिस की बड़ी कार्यवाही: 65200₹ की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देश पर माह अक्टूबर में अबतक एसओजी ने 15 किलो चरस एवं 31 किलो अवैध गांजा किया बरामद

अल्मोड़ा। प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पूर्व से ही चलाई गयी पहल ऑपरेशन नया सवेरा के अन्तर्गत जनपद पुलिस द्वारा लगातार मादक पदार्थों की तस्करों की गिरफ्तारी के साथ जागरुकता अभियान चलाये जा रहे हैं साथ ही एसओजी एवं थानों द्वारा तस्करों पर लगातार नजर रखते हुए कार्यवाही भी की जा रही है।
दिनांक 19.10.2020 को एसओजी की सूचना पर प्रभारी एसओजी एवं कोतवाली अल्मोड़ा की पुलिस टीम द्वारा संयुक्त चैकिंग के दौरान कर्नाटकखोला से गैस गोदाम जाने वाले रास्ते पर महिपाल सिंह पुत्र धन सिंह निवासी ग्राम उडियारी पोस्ट लाठी तहसील कपकोट बागेश्वर को 652 ग्राम नाजायज चरस (कीमत-65200रु) के साथ गिरफ्तार किया गया है। उक्त सम्बन्ध में महिपाल सिंह के विरुद्ध कोतवाली अल्मोड़ा में एनडीपीएस अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
उक्त मामले में नीरज भाकुनी प्रभारी एसओजी ने बताया कि अभियुक्त ने पूछताछ पर उक्त चरस कपकोट से लाकर बेचने हेतु ले जा रहा था। उल्लेखनीय है, कि एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देश पर एसओजी/थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा माह अक्टूबर में अबतक 15.239 किलो ग्राम चरस (कीमत 1500000) एवं 41 किलो ग्राम गांजा (कीमत 195385 रु) बरामद किया गया है। नशे के खिलाफ अभियान जारी है।

गिरफ्तारी टीम में उ0नि0 नीरज भाकुनी प्रभारी एसओजी/साईबर सैल, उ0नि0 सौरभ भारती चौकी प्रभारी बेस, का0 भूपेन्द्र सिंह, कानि0 दिनेश नगरकोटी, का0 दीपक खनका शामिल रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!